बिहारशरीफ, मई 15 -- कार्रवाई : निरीक्षण में डॉक्टर, 3 सीएचओ, 4 नर्स समेत 11 कर्मी गायब, शोकॉज डीपीएम के 4 अस्पताल की जांच में 3 में लटके मिले ताले कहा-सुधर जाएं वरना कार्रवाई के लिए रहें तैयार चेताया-हर हाल में रोगियों को मिलनी चाहिए बेहतर चिकित्सीय सेवाएं फोटो : बैरा कोचरा : इस्लामपुर प्रखंड के बैरा कोचरा अस्पताल में गुरुवार को लटका ताला व जांच में पहुंचे जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीएम श्याम कुमार निर्मल। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए कई स्तर पर काम चल रहा है। लेकिन, स्वास्थ्यकर्मियों की लापरवाही के कारण रोगियों को बेहतर सेवाएं नहीं मिल रही है। डीपीएम श्याम कुमार निर्मल ने गुरुवार को चार ग्रामीण अस्पतालों की जांच की। इनमें से तीन में ताला लटका मिला। वहां के कर्मियों पर सख्त कार्रवाई क...