हापुड़, जून 28 -- नामचीन कंपनी के नाम से कोतवाली क्षेत्र में गढ़ रोड स्थित मोहल्ला अहाता अग्रसेन में नकली बैग (कट्टे) बनाने वाली फर्म पर कृषि विभाग, प्रशासन व पुलिस की संयुक्त टीम ने छापामार कार्रवाई की। टीम ने मौके से नामचीन कंपनियों के नाम से बनाए गए साढ़े तीन हजार बैग बरामद किए हैं। इस मामले में नोएडा की एक कंपनी के सहायक प्रबंधक ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। उत्तराखंड के जिला पौड़ी गढ़वाल के कोटद्वार निवासी संजय कुमार ने मुकदमा कराते हुए बताया कि वह नोएडा के सेक्टर ए-22 स्थित ट्रवडी कास्टिंग प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में सहायक प्रबंधक हैं। इसके साथ ही वह सिजेंटा इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, एफएमसी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, बेयर क्राप विज्ञान, यूनाइटेड फास्फोरस लिमिटेड, कार्टेवा एग्री साइंस, धानुका एग्रीटेक लिमिटेड, ड्यूपांट व इफको इ...