दुमका, जून 14 -- दुमका। दुमका के उपायुक्त अभिजीत सिन्हा एवं एसपी पीताम्बर सिंह खेरवार के निर्देश पर शुक्रवार को नगर परिषद के कर्मियों ने स्वामी विवेकानंद चौक से अम्बेदकर चौक तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। नगर परिषद के सिटी मैनेजर के नेतृत्व में नगर परिषद के कर्मियों ने सभी झुग्गी-झोपड़ी,फल दुकान,चाय-पान आदि की गुमटियों को भी हटवाया। बुलडोजर चलाकर दुकानों के सामने लगे शेड को हटाया गया। नगर परिषद के कर्मियों ने कई गुमटियों व अन्य सामानों को जब्त कर ट्रैक्टर पर लोड कर कार्यालय में रख दिया है। दूसरे फेज में शहर के टीन बाजार के इलाके में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जाएगा। नगर परिषद के पदाधिकारी ने दुकानदारों को सख्त हिदायत देते हुए निर्देश दिया कि सड़क का अतिक्रमण कर दुकान को नहीं लगाए,अन्यथा जुर्माना भरना पड़ेगा। सड़क पर दुकान लगाने पर आवागमन ...