बुलंदशहर, अगस्त 5 -- मुख्य आरोपी के स्थान पर मानसिक रूप से दिव्यांग युवक को जेल भेजने के आरोप में ककोड़ कोतवाली पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर तत्कालीन कोतवाली प्रभारी समेत पांच पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। गांव धनौरा निवासी वीर सिंह ने दर्ज कराए मुकदमे में बताया कि उसका पुत्र सुनील कुमार 70 प्रतिशत मानसिक रूप से दिव्यांग है। तीन जनवरी 2023 को सुनील गांव लौट रहा था। तभी ककोड़ कोतवाली के तत्कालीन प्रभारी रामवीर सिंह,उप निरीक्षक मनीष चंद चौहान, कांस्टेबल लौकेन्द्र सिंह, पंकज पंवार व होमगार्ड प्रमोद सिंह उसे उठाकर कोतवाली ले आये और दो दिन तक कोतवाली में रखकर मारपीट की। पांच जनवरी को झूठे आर्म्स एक्ट मुकदमे में जेल भेज दिया। जिसकी कोई भी सूचना परिजनों को नहीं दी गई। जबकि मुकदमा बिन्टू पुत्र कलुआ के नाम पंजीकृत था। बिन्टू को गिरफ्तार...