हाजीपुर, जुलाई 16 -- वैशाली। संवाद सूत्र शराबबंदी लागू बिहार में अवैध शराब तस्करी पर लगाम कसते हुए वैशाली पुलिस ने देर रात बड़ी कार्रवाई की। पटना उत्पाद विभाग से मिली गुप्त सूचना पर लालगंज एवं वैशाली पुलिस की संयुक्त टीम ने शेखपुरा चौक के समीप छापेमारी कर एक ट्रक से पिकअप वाहन पर अनलोड की जा रही भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त की। पुलिस ने मौके से कुल 716 कार्टन विदेशी शराब बरामद की है, जिसकी अनुमानित बाजार कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है। हालांकि, छापेमारी के दौरान अंधेरे का लाभ उठाकर शराब माफिया मौके से फरार हो गए। सदर 2 एसटीपीओ लालगंज गोपाल मंडल ने बताया कि यह शराब बिहार में अवैध रूप से खपाने की मंशा से लाई गई थी। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि इसके पीछे एक संगठित गिरोह सक्रिय है। पुलिस ने ट्रक और पिकअप वाहन को जब्त कर लिया है तथा...