दुमका, अक्टूबर 10 -- दुमका, प्रतिनिधि। एनजीटी के रोक के बावजूद जिले में अवैध रूप से बालू उठाव व भंडारण का कारोबार रुकने का नाम नहीं ले रहा है। जिले के रामगढ़ प्रखंड में गुप्त सूचना के आधार पर स्थल निरीक्षण के दौरान अवैध रूप से भंडारण किए गए करीब 7500 घन फीट बालू को बीडीओ सह सीओ कमलेंद्र कुमार सिन्हा ने जब्त करते हुए खनन विभाग को कार्रवाई के लिए पत्र लिखा है। जानेकारी के मुताबिक गुरुवार की शाम को रामगढ़ बीडीओ सह सीओ कमलेंद्र कुमार सिन्हा को गुप्त सूचना मिली थी कि प्रखंड क्षेत्र के कारुडीह पंचायत के झांझर गांव के बाहर मैदान में बड़ी मात्रा में अवैध रूप से नदियों से बालू का उठाव कर भंडारण किया गया है। सूचना मिलने पर रामगढ़ बीडीओ सह सीओ कमलेंद्र कुमार सिन्हा ने थाना प्रभारी मनीष कुमार को साथ लेकर मिली जानकारी के मुताबिक उक्त स्थल का निरीक्षण ...