प्रयागराज, अगस्त 20 -- सिविल लाइंस क्षेत्र के फुटपाथ और सड़क किनारे खड़े वाहनों के खिलाफ नगर निगम और यातायात पुलिस की संयुक्त टीम ने बुधवार शाम कार्रवाई की। टीम ने खरबंदा चौराहा समेत आसपास से 25 अधिक वाहनों को उठाकर बंद कर दिया। सिविल लाइंस व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुशील खरबंदा का भी वाहन पकड़ा। अपर नगर आयुक्त अरविंद राय के नेतृत्व में संयुक्त टीम चौराहा पर पहुंची तो वहां फुटपाथ और सड़क किनारे दर्जनभर वाहन खड़े मिले। क्रेन से गाड़ियों को उठाया जाने लगा तो विरोध शुरू हो गया। सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी का भी वाहन चौराहे के फुटपाथ पर खड़ा था, जिसे छोड़ दिया गया। अन्य वाहनों को क्रेन से उठाकर ले जाने लगे। कुछ ही मिनट में व्यापारी नेता के साथ फुटपाथ पर खड़े किए गए आठ अन्य वाहनों को क्रेन से उठाकर सिविल लाइंस मल्टीलेवल पार्किंग भेजा गया। पहली बार...