सहारनपुर, सितम्बर 10 -- देहरादून नेशनल हाईवे स्थित जिले की चर्चित राकेश केमिकल फैक्ट्री पर बुधवार को प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का चाबुक चल ही गया। बोर्ड के आदेशों पर डीएम द्वारा गठित टीम ने फैक्ट्री को सील कर पूरी तरह से बंद करा दिया है। यह कार्रवाई केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) द्वारा कराए गए थर्ड पार्टी इंस्पेक्शन रिपोर्ट और राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आदेशों पर की गई है। प्रदूषण बोर्ड की कार्यवाही से जिले के उद्योग जगत में खामोशी छाई है। खास है कि फैक्ट्री पर पूर्व में जुर्माना भी लगाया जा चुका है। क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड डॉ. योगेंद्र कुमार ने बताया कि केंद्रीय बोर्ड (सीपीसीबी) द्वारा हाल ही में फैक्ट्री का थर्ड पार्टी इंस्पेक्शन कराया गया था। जांच में पाया गया कि फैक्ट्री से निकलने वाला अशुद्धिकृत रासायन...