बागपत, नवम्बर 4 -- दिगंबर जैन पॉलिटेक्निक के छात्रों से छात्रावास के नाम पर की गई अवैध वसूली पर वार्डन पर गाज गिर गई है। उन्हें संस्था के चेयरमैन ने पद से हटाते हुए जांच भी शुरू कराई है। दरअसल, डीजे पॉलीटेक्निक के छात्रों से छात्रावास में रहने की एवज में वार्डन द्वारा अवैध वसूली का आरोप था। छात्रों का आरोप था कि प्रत्येक छात्र से सिक्योरिटी, मेंटिनेंस चार्ज के रूप में 6000 रुपये वसूल किए जा रहे थे। छात्रावास फीस के नाम पर उनसे अवैध वसूली को लेकर सितंबर माह में छात्रों ने जमकर हंगामा कर डीएम, एसडीएम को भी ज्ञापन सौंपे थे। छात्रों के आरोप थे कि छात्रावास की मरम्मत तक नहीं की जाती, बिजली, पंखे सब खराब पड़े हुए हैं। मैस तक की व्यवस्था छात्रावास में नहीं है। इस मामले को संस्था के चेयरमैन ने गम्भीरता से लिया। चेयरमैन वरुण जैन ने छात्रों से ली गई...