बिजनौर, मार्च 10 -- बिजनौर। होली के मद्देनजर जिलाधिकारी के निर्देश पर गठित टीम ने सोमवार को करीब ढाई कुंतल दूषित मावा नष्ट कराया। विभिन्न मावों की आढ़त व कारखाने से लिए गए मावे के नौ नमूनों समेत 14 नमूने संग्रहित किए। सभी नमूने संग्रहित कर जांच को प्रयोगशाला भेजे गए हैं। खाद्य सुरक्षा व औषधि प्रशासन टीम का होली के त्योहार के मद्देनजर छापेमारी अभियान लगातार जारी है। सहायक आयुक्त नादिर अली के अनुसार सोमवार को प्रात: टीम ने चांदपुर पहुंचकर निरीक्षण व नमूने की कार्यवाही की। नजीबाबाद तहसील क्षेत्रों में खोया निर्माताओं सरफराज सकराता, सीटू भोजपुर, चौधरी आढ़त नजीबाबाद व आजिब स्वीट्स हाउस से नौ नमूने खोया, दो नमूने वनस्पति, दो नमूने क्रीम व एक नमूना इमरती का संग्रहित कर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे गए। साथ ही छापामार कार्यवाही के दौरान करीब ढाई कुंत...