हापुड़, जून 26 -- हापुड़। पिलखुवा के एक मेडिकल कॉलेज में पांच वर्षीय मासूम बच्ची की मौत के मामले में जांच शुरू हो गई है। बुधवार को एडीएम एवं सीएमओ ने मेडिकल कॉलेज पहुंचकर आवश्यक बिंदुओं पर जांच पड़ताल की। उन्होंने चार डॉक्टरों के बयान लिए और वीडियो फुटेज कब्जे में ली गई। आवश्यक बिंदुओं पर जांच के बाद डीएम को रिपोर्ट सौंपी जायेगी। बता दें कि बिहार के जिला कटिहार के गांव जगतपुर निवासी अनवर अपनी पत्नी मौसमी एवं तीन बच्चों के साथ पिलखुवा के एक मेडिकल कॉलेज के परिसर में रहता है। दोनों पति पत्नी मेडिकल कॉलेज के परिसर में ही मजदूरी का काम करते हैं। बीते शुक्रवार की रात्रि उनकी पांच वर्षीय पुत्री अमरीन को उल्टी की शिकायत हुई थी। इसके बाद पुत्री को अस्पताल में इलाज के लिए लेकर पहुंचे तो चिकित्सक ने 20 हजार रुपये जमा करने की बात की थी। रुपये बाद में ...