बरेली, नवम्बर 20 -- बरेली। बरेली विकास प्राधिकरण ने बुधवार को शहर में अवैध निर्माणों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। प्राधिकरण की प्रवर्तन टीम ने थाना कैंट क्षेत्र में चार अवैध कालोनियों का ध्वस्तीकरण किया, जबकि थाना इज्जतनगर में दो निर्माणों को सील किया गया। बीडीए की कार्रवाई के बाद कॉलोनाइजरों में हड़कंप मच गया। बुधवार को बीडीए की टीम ने कैंट क्षेत्र के ग्राम मोहनपुर रोड नकटिया में सद्दाम, ओम पाल, बुद्धवा और नूर हसन द्वारा 10-10, 3 और चार बीघा क्षेत्र में बिना स्वीकृति भूखंडों का विभाजन, सड़क, नाली, साइट ऑफिस और बाउंड्रीवाल के साथ अवैध कालोनियों का विकास किया जा रहा था। प्राधिकरण ने मौके पर पहुंचकर सभी अवैध संरचनाओं को ध्वस्त कराया। इसके बाद टीम इज्जतनगर क्षेत्र में भी दो जगह अवैध निर्माण को सील करने पहुंची। यहां साक्षी द्वारा मुढ़िया अहमद नग...