बस्ती, जनवरी 20 -- बस्ती। डीपीआरओ घनश्याम सागर ने बिना सूचना के कार्य स्थल से अनुपस्थित रहने वाले सफाई कर्मी शंभूनाथ यादव को निलंबित कर दिया गया है। शंभूनाथ यादव पर उच्चाधिकारियों के आदेशों का उल्लंघन करने का भी आरोप है। इस मामले की जांच एडीपीआरओ अरुण कुमार करेंगे। इस दौरान निलंबित कर्मी को रुधौली ब्लॉक से संबद्ध किया जाता है। डीपीआरओ ने निलंबन आदेश में कहा कि सफाई कर्मी शम्भूनाथ यादव विकास खंड रुधौली की ग्राम पंचायत कोहरा में तैनात हैं। सफाई कर्मी पर आरोप है कि अपने तैनाती वाले गांव से बिना किसी सूचना अथवा अवकाश के अनुपस्थित रहते हैं। वह अपने पदीय दायित्वों का निर्वहन नहीं करते हैं। इसके चलते शंभूनाथ यादव को आरोप-पत्र जारी किया गया है। आरोप में कार्यस्थल से अनुपस्थित रहने, ग्राम पंचायत में सफाई नहीं करने, पदीय दायित्वों का पालन नहीं करने...