सोनभद्र, सितम्बर 23 -- अनपरा,संवाददाता। एनटीपीसी विंध्याचल के क्षेत्रीय ज्ञानार्जन संस्थान में आरएलआई विंध्याचल द्वारा एनटीपीसी मास्टर ट्रेनर्स हेतु तीन दिवसीय राष्ट्रीय कर्मयोगी लार्ज स्केल जनसेवा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। पहले बैच में एनटीपीसी की विभिन्न परियोजनाओं-विंध्याचल, सिंगरौली, रिहंद, दर्लीपल्ली और बोंगाईगाँव से आये 32 प्रतिभागियों ने भाग लिया। डॉ. वर्तिका कुलश्रेष्ठ (सीनियर स्पेशलिस्ट, विंध्याचल) एवं एम. भास्कर राव (अपर महाप्रबंधक, सतर्कता, दर्लीपल्ली) की अगुवाई में शुरू कार्यक्रम का उद्घाटन संजीब कुमार साहा, परियोजना प्रमुख द्वारा किया गया। अपने संबोधन में कहा कि यह पहल परंपरागत प्रशिक्षण से कहीं आगे बढ़कर कर्मयोग के दर्शन, लोककल्याण के लिए निःस्वार्थ कर्म को आत्मसात करने का अवसर प्रदान करती है। ए. जे. राजकुमार, महाप्रबंध...