कटिहार, मई 4 -- कटिहार, निज संवाददाता ऋषि भवन में आयोजित भारतीय मजदूर संघ की दो दिवसीय प्रांतीय कार्यसमिति की बैठक कार्य विस्तार और संगठन के दृढीकरण के निर्णय के साथ सफलतापूर्वक संपन्न हो गई। संगठन के पूर्व मध्य क्षेत्र के संगठन मंत्री धर्मदास शुक्ला ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय मजदूर संघ अपनी यात्रा के 70 वें वर्ष में प्रवेश कर चुका है। इस यात्रा में संघ ने श्रमिक क्षेत्र में अभूतपूर्व योगदान दिया है जिसके कारण श्रमिकों का विश्वास बीएमएस पर बढ़ा है। इस अवसर पर मारवाड़ी ब्राह्मण मंडल ट्रस्ट के अध्यक्ष नरोत्तम जोशी, नरेश शर्मा और गौतम खंडेलवाल ने बीएमएस के कार्यकर्ताओं को भगवान परशुराम की तस्वीर भेंट कर सम्मानित किया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक मनु शेखर ने पंच परिवर्तन पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि बीएमएस क...