पटना, मार्च 11 -- विधानसभा की समिति ने राज्य सरकार के कार्य विभागों में लेखापाल की नियुक्ति महालेखाकार कार्यालय से प्रतिनियुक्ति पर किये जाने पर आपत्ति की है। समिति ने कहा है कि प्रतिनियुक्ति के स्थान पर राज्य सरकार सभी कार्य विभागों में अपने स्तर से नियमित नियुक्ति करे। वहां इन पदों पर राज्य सरकार का अपना लेखापाल होना चाहिए। समिति ने छह माह में इस प्रक्रिया को पूर्ण करने की भी अनुशंसा की है। राज्य सरकार के कार्य विभागों में कार्य प्रमंडल हैं, जहां इन लेखापालों की प्रतिनियुक्ति होती है। इस संबंध में विधानसभा की प्रत्यायुक्त विधान समिति ने पिछले दिनों सदन को रिपोर्ट सौंपी है। इसमें उसने कहा है कि कार्य विभागों के कार्य प्रमंडंलों में प्रमंडलीय लेखापाल की नियुक्ति राज्य सरकार करने में कोई तकनीकी अड़चन नहीं है। दरअसल, राज्य सरकार के सभी कार्...