जामताड़ा, अक्टूबर 7 -- कार्य योजना को जल्द से जल्द करें ऑनलाइन : बीडीओ कुंडहित,प्रतिनिधि। आदि कर्मयोगी अभियान को लेकर सोमवार को कुंडहित प्रखंड सभागार में बीडीओ सह सीओ जमाले राजा की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में विगत 02 अक्टूबर को संपन्न विशेष ग्राम सभा द्वारा पारित किए गए ग्रामीण कार्य योजना को ऑनलाइन करने की चल रही प्रक्रिया की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने संबंधित कर्मियों को जल्द से जल्द अभियान के तहत तैयार की गई सभी कार्य योजनाओं को जल्द से जल्द अपलोड करने का निर्देश दिया। मौके पर बीडीओ ने बताया कि चिन्हित सभी 67 गांवो में तैयार की गई ग्रामीण कार्य योजनाओं को ऑनलाइन अपलोड कराया जा रहा है। जानकारी के अनुसार प्रत्येक चिन्हित गांव के लिए एक करोड़ के बजट को ध्यान में रखकर योजनाएं तैयार की गई है। ग्राम सभा द्वारा पारित कराई जा चुकी ग्राम...