चाईबासा, सितम्बर 24 -- चाईबासा। जिला पंचायती राज पदाधिकारी सविता तोपनो ने सभी पंचायत सचिवों को कार्य योजना के अनुसार 15वें वित्त की राशि को खर्च करने का निर्देश दिया है। जिला पंचायती राज पदाधिकारी मंगलवार को जिला परिषद के सभागार में उपस्थित पंचायती राज के कार्य योजना की समीक्षा के क्रम में सभी पंचायत सचिवों को निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि यदि राशि पूरी तरीके से निर्धारित बिंदुओं पर खर्च नहीं हुई है तो उसे उन बिंदुओं पर खर्चकिया जाने का निर्देश दिया ताकि उसका लाभ जन प्रतिनिधियों के साथ-साथ स्थानीय ग्रामीणों को भी मिल सके। उन्होंने कहा कि दी गई राशि में से अब तक जो कुछ भी राशि खर्च की गई है उसका पूरा डिटेल उसकी पूरी विवरणी के साथ प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। उल्लेखनीय है कि पंचायत मुख्यालय में पंचायत भवन के रंग रोगन सीसीटीवी कैमरा पंच...