देवरिया, अक्टूबर 6 -- देवरिया, निज संवाददाता। विभागीय कार्य में शिथिलता बरतने वाले जिले के चार खण्ड शिक्षा अधिकारियों का वेतन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा रोक दिया गया है। वेतन रूकने के बाद से विभाग में खलबली मची हुई है। जिले के विभिन्न विकास खण्डों में तैनात चार बीईओ द्वारा मानव सम्पदा पोर्टल पर चयन वेतनमान समस से नहीं भरा गया था। वहीं यू- डायस के कार्यों में शिथिलता बरती गई थी। जबकि इन बीईओ द्वारा सम्बन्धित विद्यालयों के ग्रांट का पीपीए भी जनरेट नहीं किया गया था एवं अन्य विभागीय कार्य में शिथिलता भी बरती गई थी। जिसकों को लेकर बीएसए द्वारा इन चारों बीईओ को आवश्यक निर्देश देने के साथ ही इन चारों बीईओं का वेतन अग्रिम आदेश तक बाधित कर दिया गया है। विभागीय कार्य में शिथिलता बरतने वाले चार बीईओं का अग्रिम आदेश तक वेतन रोका गया है। वहीं इन...