गढ़वा, मई 29 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। उपायुक्त दिनेश कुमार यादव ने बुधवार को समाहरणालय सभागार में जिले के सभी विभागों के वरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक का मुख्य उद्देश्य जिले में प्रशासनिक कार्यों की समीक्षा करना, जनहित से जुड़े कार्यों में तेजी लाना और विभागों के बीच बेहतर तालमेल स्थापित करना था। बैठक में डीसी ने सभी अधिकारियों से अपने-अपने विभागों की प्रगति रिपोर्ट साझा करने को कहा और योजनाओं के कार्यान्वयन में पारदर्शिता व गति बनाए रखने के निर्देश दिया। उपायुक्त ने यह भी स्पष्ट किया कि किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदासीनता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिले के लोगों को सुशासन उपलब्ध कराना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ कार्य करें। ताकि योजनाओं का लाभ आमजन तक शीघ्र पहुंच सके। इसके अतिरिक्त उ...