गढ़वा, जून 28 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। उपायुक्त दिनेश कुमार यादव की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभागार में स्वास्थ्य विभाग की जिला स्तरीय समीक्षा बैठक हुई। उस दौरान डीसी जिले व प्रखंड के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों पर स्वास्थ्य सुविधा, चिकित्सकों की उपलब्धता की अद्यतन स्थिति से अवगत हुए। साथ ही आयुष्मान कार्ड योजना, आभा कार्ड निर्माण सहित अन्य विषयों पर भी चर्चा की गई। 15वें वित्त आयोग के तहत विभिन्न प्रखंडों में स्वास्थ्य उप केंद्रों का निर्माण कार्य व निर्माण के बाद नवनिर्मित भवनों को हस्तगत कराने की प्रक्रिया की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की गई। वहीं कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया गया। मौके पर डीसी ने कहा कि कार्य में लापरवाही बरतने वाले स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों व कर्मियों पर कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि लापरवाही बर्दाश्त नहीं क...