बक्सर, मई 6 -- हड़कंप जांच क्रम में विद्यालय से नदाररद मिले थे तीन शिक्षक बच्चों की उपस्थिति कम, एमडीएम में दिखाया अधिक बक्सर, हमारे संवाददाता। कार्य में लापरवाही बरतने वाले प्रभारी प्रधानाध्यापक से स्पष्टीकरण की मांग की गई है। राजपुर प्रखंड के इटढ़िया मध्य विद्यालय व दुल्फा उच्च माध्यमिक विद्यालय को भेजे पत्र में जिला शिक्षा पदाधिकारी अमरेंद्र पांडेय ने कहा है कि विद्यालय निरीक्षण क्रम में पाया गया कि चेतना सत्र का आयोजन नहीं किया जा रहा है। जबकि विभाग स्तर से इसके लिए समय निर्धारित किया गया है। जांच क्रम में यह भी मिला है कि विद्यालय में शिक्षक अभय कुमार पाठक, संतोष कुमार सिंह, राजू कुमार सिंह व शिक्षिका रामरती देवी बिना सूचना के अनुपस्थित पायी गई। बाद में निरीक्षण के क्रम में रामरती देवी व अभय कुमार पाठक विलंब से उपस्थित हो गए। संभवत: ...