गढ़वा, अप्रैल 29 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। उपायुक्त शेखर जमुआर की अध्यक्षता में समाहरणालय के सभागार में सोमवार को मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास (ग्रामीण) अबुआ आवास और 15वें वित योजना से संबंधित समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई। साथ ही पेयजल/विद्युत आपूर्ति/सड़क निर्माण/भवन निर्माण/आंगनबाड़ी भवन निर्माण इसे संबंधित मामलों पर भी चर्चा की गई। विभागों से संबंधित योजनाओं के प्रगति की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। मौके पर डीसी ने कहा कि कार्य में लापरवाही बरतने वाले पदाधिकारियों व कर्मियों पर की जाएगी सख्त कार्रवाई की जाएगी। समीक्षात्मक बैठक में मुख्य रूप से मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास (ग्रामीण) और 15वें वित्त आयोग से संबंधित बिंदुओं पर चर्चा की गई। कार्य को पूर्ण करने और योजनाओं के अधीन प्राप्त राशि को नियमानुसार शत प्रतिशत खर्च करने का निर्देश ...