गढ़वा, फरवरी 24 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। रविवार को डीसी शेखर जमुआर की अध्यक्षता में समाहरणालय के सभागार में विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में मुख्य रूप से मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास (ग्रामीण), 15वें वित्त आयोग से संबंधित बिंदुओं पर चर्चा की गई। कार्य को पूर्ण करने व योजनाओं के लिए प्राप्त राशि को ससमय शत प्रतिशत खर्च करने का निर्देश दिया गया। खराब परफॉर्मेंस करने वाले प्रखंड विकास पदाधिकारियों, अंचल अधिकारियों व संबंधित पदाधिकारियों को शो कॉज करने का निर्देश दिया। साथ ही चेतावनी दी की कार्य में लापरवाही बरतने वाले पदाधिकारियों व कर्मियों पर सख्त कार्रवाई होगी। बैठक में मनरेगा योजना की पूर्णता, एरिया ऑफिसर मॉनिटरिंग ऐप, आधार से आधारित भुगतान, मजदूरों का आधार एंट्री, 100 मानव दिवस वाले परिवार, पोटो हो खेल मैदान, बिरसा हरित ग्राम...