सासाराम, जनवरी 8 -- सासाराम, एक संवाददाता। कार्य और दायित्यों का सही तरीके से निर्वहन नहीं करने वाले दो चिकित्सकों के वेतन पर रोक लगा दी गई है। यह कार्रवाई सिविल सर्जन डॉ. मणिराज द्वारा की गई है। बताया जाता है कि सिविल सर्जन गुरूवार को गोड़ारी व काराकाट स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण करने पहुंचे थे। इस दौरान गोड़ारी सीएचसी में चिकित्सा सुविधाओं का जायजा लिया। जहां कई प्रकार की कमियां पायी गई। अस्पताल के दंत चिकित्सक गायब मिले। मरीजों द्वारा उक्त चिकित्सक के बारे में हमेशा गायब ही रहने की बात कही गई। जिस पर दंत चिकित्सक के वेतन निकासी पर रोक लगा दी। इसके बाद काराकाट एपीएचसी पहुंचे। वहां भी कार्यों व दायित्यों के प्रति लापरवाही बरतते सामान्य चिकित्सक मिले। जिनके वेतन निकासी पर भी उन्होंने रोक लगा दी। उन्होंने काराकाट प्रखंड के तीन हेल्थ एंड...