रामगढ़, दिसम्बर 3 -- रामगढ़, हमारे प्रतिनिधि। जिला पंचायती राज कार्यालय की ओर से किए जा रहे कार्यों को लेकर बुधवार को डीसी फैज अक अहमद मुमताज ने समीक्षा बैठक की। इस दौरान जिला पंचायती पदाधिकारी निशा कुमारी सिंह ने पंचायती राज कार्यालय की ओर से किए जा रहे कार्यों, संचालित योजनाओं आदि की जानकारी डीसी, डीडीसी सहित अन्य उपस्थित अधिकारियों को दी। समीक्षा के क्रम में 15वें वित्त आयोग एवं पंचायत समिति योजना के तहत संतोषजनक कार्य नहीं करने के कारण प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी गोला एवं प्रखंड समन्वक गोला के विरुद्ध स्पष्टीकरण करने का निर्देश डीसी ने दिया। इन सब के अलावा बैठक के दौरान उपायुक्त ने विभिन्न भवनों, नवीनीकरण मद 2025-26 तक परिसम्पतियों का निर्माण, मरम्मति एवं वित्तीय वर्ष 2023-24 से आवंटित राशि के विरुद्ध योजनाओं की भौतिक, वित्तीय स्थिति ...