साहिबगंज, दिसम्बर 2 -- बोरियो, प्रतिनिधि। सहायक निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी सह बीडीओ नागेश्वर साव ने एक दिसम्बर को प्रखंड कार्यालय में आयोजित निर्वाचन संबंधी महत्वपूर्ण बैठक में अनुपस्थित रहने तथा बीएलओ कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में प्रखंड के नौ बीएलओ से स्पष्टीकरण पूछा है। निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार म. केन्द्र संख्या-70 के बीएलओ किरण देवी, मतदान केन्द्र संख्या- 72 के चंदन कुमार, 75 के द्रोपदी देवी, 76 के रामानंद पाण्डेय, 79 के बीएलओ जितेन्द्र कुमार साह, 97 के शाहनी बेगम, 98 के सोनी हांसदा, मतदान केन्द्र 140 के सुहागिनी मुर्मू सहित नौ बीएलओ से स्पष्टीकरण पूछा है। आरोप है कि इनके द्वारा केटेगिरी- ए, बी, सी, डी के इंट्री में अभी भी 50 फीसदी कार्य पूर्ण नहीं किया गया है। साथ हीं बीएलओ एप्प के माध्यम से मैपिंग कार्य में ...