संभल, सितम्बर 16 -- ग्राम पंचायतों की मतदाता सूचियों का वृहद पुनरीक्षण 2025 के लिए तैनात बीएलओ द्वारा निर्वाचन कार्य नहीं करने वाले कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई होगी। तहसीलदार ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को पत्र भेजकर लापरवाह बीएलओ के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा है। तहसीलदार ने बताया कि प्राथमिक पाठशाला बिलालपत कक्ष संख्या 1 के बीएलओ मुकुल चड्डा, जूनियर हाई स्कूल खासपुर कक्ष 1 के बीएलओ मुनेश, प्राथमिक पाठशाला हैदरपुर हाजीपुर की स्वाति शर्मा, बैटला कक्ष 1 के जयवीर सिंह, नाहरठेर कक्ष 1 की शहरोज जहां, पल्था कक्ष 1 के हुसैन अहमद, परियावली कक्ष 1 की राहिल परवीन, चौकुनी कक्ष 1 के सुरेंद्र सिंह, प्राथमिक पाठशाला असमोली द्वितीय कक्ष 1 की नीतू यादव, इटायला माफी कक्ष 1 की समिया, नेकपुर कक्ष 1 की रंजीता और सलारपुर कलां कक्ष 1 की शशी देवी के खिलाफ...