गोपालगंज, मई 9 -- बैठक में अनुपस्थित रहने एवं विभागीय कार्यों में रूचि नहीं लेने के कारण हुई कार्रवाई डीएम की रिपोर्ट पर कृषि निदेशक बिहार पटना ने बैकुंठपुर बीएओ को किया निलंबित गोपालगंज, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले के बैकुंठपुर प्रखंड और सिधवलिया प्रखंड के अतिरिक्त प्रभार में कार्यरत प्रखंड कृषि पदाधिकारी नागेश्वर मांझी को निलंबित कर दिया गया। डीएम प्रशांत कुमार सीएच द्वारा बीते 28 अप्रैल को बुलायी गयी कृषि टास्कफोर्स की बैठक में सूचना के बावजूद अनुपस्थित रहने, दैनिक रूप से अपने घर छपरा से कार्यालय आने-जाने, विभागीय कार्यों में रूचि नहीं लेने के कारण विभागीय कार्यों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने, स्वेच्छाचारिता, अनुशासनहीनता आदि आरोप में उक्त कार्रवाई की गयी है। इनके निलंबन का आदेश कृषि निदेशक बिहार पटना ने जारी किया है। उक्त बीएओ के लिए निलं...