सोनभद्र, अक्टूबर 26 -- सोनभद्र, संवाददाता। अपर जिलाधिकारी(वि./रा.) वागीश कुमार शुक्ला ने शनिवार की शामकलक्ट्रेट परिसर में अपने कार्यालय में विधान सभा क्षेत्र राबर्ट्सगंज और घोरावल में तैनात कुछ बीएलओ की तरफ से अपने पदीय दायित्वों का निर्वहन ठीक ढंग से न करने पर संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक किये। इस दौरान कार्य में लापरवाही बरतने वाले 61 बीएलओ के खिलाफ कार्यवाही का निर्देश दिया। एडीएम ने कहा कि राबर्ट्सगंज विधान सभा क्षेत्र के 26 तथा घोरावल विधान सभा क्षेत्र के 35 बीएलओ की तरफ से कार्य नहीं किया जा रहा है, जिस पर विभागीय कार्यवाही के निर्देश दिये गये। उन्होंने कहा कि विधान सभा घोरावल व राबर्ट्सगंज के बीएलओ जिनके तरफ से कार्य में लापरवाही की जा रही है के साथ ही संबंधित अधिकारियों की उपस्थिति में 27 अक्टूबर को बैठक की गयी है। जिसमें सभी की...