हाजीपुर, अगस्त 24 -- हाजीपुर। संवाद सूत्र जिला शिक्षा विभाग ने ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर नामांकित बच्चों के डाटा प्रविष्टि में उदासीनता बरतने और प्रविष्टि नहीं करने वाले 30 स्कूलों के प्रधानाध्यापक का वेतन रोक दिया गया है और उनसे स्पस्टीकरण पूछा है। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (प्रा.शि. एवं समग्र शिक्षा), वैशाली संतोष कुमार ने यह कार्रवाई करते हुए सभी प्रधानाध्यापक को पत्र जारी किया है। जारी पत्र में उन्होंने कहा है कि ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर नामांकित बच्चों के डाटा प्रविष्टि करने से संबंधित निर्देश दिया गया था। बार-बार निर्देशित करने के बावजूद भी इंट्री से संबंधित कार्य को पूर्ण नहीं किया गया है। उन्होंने बताया कि राज्य कार्यालय के द्वारा प्रतिदिन वीसी के माध्यम से जिला स्तर पर डाटा प्रविष्टि करने से संबंधित समीक्षा की जा रही है तथा जिले के प्रगत...