चंदौली, जुलाई 12 -- चंदौली। कार्य में लापरवाही बरतने पर शुक्रवार को अपर जिलाधिकारी न्यायिक रतन वर्मा ने लेखपाल और पेशकार को निलंबित कर दिया। साथ ही सहायक चकबंदी अधिकारी को चेतावनी देते हुए कारण बताओं नोटिस जारी किया। इस कार्रवाई से हड़कम्प मचा रहा। सहायक चकबंदी अधिकारी चकिया अवधेश सिंह ने शिकायत किया था कि मुगलसराय लेखपाल पवन कुमार और पेशकार नौगढ़ एवं चकिया रणजीत कुमार सिंह अपने कार्य के प्रति गंभीर नहीं है। अपर जिलाधिकारी न्यायिक रतन वर्मा ने इसे गंभीरता से लिया। उन्होंने नाराजगी प्रकट करते हुए कार्य में लापरवाही बरतने वाले लेखपाल और पेशकार को निलंबित कर दिया। वहीं सहायक चकबंदी अधिकारी चकिया को भी कारण बताओं नोटिस जारी किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...