सासाराम, जुलाई 10 -- कोचस, एक संवाददाता। विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर चल रहे राज्यव्यापी मतदाता सूची सुधार अभियान के तहत कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में शिक्षक कादि खान पर कोचस थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। शिक्षक मध्य विद्यालय कपसिया में कार्यरत हैं। बताया जाता है कि नौ जुलाई से मतदाता सूची में नाम जोड़ने, सुधार, हटाने और घर-घर सत्यापन का विशेष अभियान चल रहा है। लेकिन, बीएलओ शिक्षक लगातार अनुपस्थित रह रहे थे। जिस पर बीडीओ चंद्रभूषण गुप्ता के निर्देश प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...