गया, दिसम्बर 23 -- कार्य में लापरवाही पर प्रभारी निगम आयुक्त का वेतन स्थगित गया जी, प्रधान संवाददाता कार्य में लापरवाही बरतने पर प्रभारी निगम आयुक्त का वेतन स्थगित कर दिया गया है। डीएम शशांक शुभंकर ने 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण देने को कहा है। मामला जनता दरबार में आयी शिकायत के अनुपालन को लेकर है। दरअसल, कुछ समय पहले अनुकंपा पर नियुक्ति नहीं किए जाने को लेकर आवेदन दिया गया था। इस मामले में पहले हुई समीक्षा में गलत प्रमाण पत्र बनाने की बात आयी। जिसे रद्द करने का आवेदन दिया गया। लेकिन, उसे अबतक रद्द नहीं किया गया। मंगलवार को समीक्षा में प्रभारी नगर आयुक्त सह उप नगर आयुक्त मामले में विस्तृत जानकारी नहीं दे पाए। जानकारी नहीं होने और लंबित मामले में कार्रवाई नहीं करने पर वेतन स्थगित और स्पष्टीकरण का निर्देश दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...