बरेली, अगस्त 5 -- बीएसए संजय सिंह ने परिषदीय स्कूल बलपुर ब्लॉक रिछा दमखोदा का कार्य में लापरवाही पर प्रधानाध्यापक का अगस्त माह का वेतन रोकने के आदेश दिए हैं। बीएसए ने बताया कि यू-डायस की गतिविधि समाप्त होने के बाद स्टूडेंट प्रोफाइल में स्टूडेंट प्रोग्रेशन का कार्य 13 जुलाई तक शत-प्रतिशत पूर्ण करना था लेकिन विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा इसे पूरा नहीं किया गया। विद्यालय के 98 छात्रों में 23 छात्र अभी भी पेंडिंग हैं। इससे स्पष्ट होता है कि शिक्षक द्वारा शासन की शीर्ष प्राथमिकता के कार्यों में रूचि नहीं ली जा रही है जो घोर लापरवाही भी है। इस लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसलिए विद्यालय के प्रधानाध्यापक का अगस्त माह का वेतन अग्रिम आदेशों तक रोकने के आदेश दिए हैं। पांच अगस्त तक इस कार्य को पूरा करने के भी निर्देश दिए हैं। अन्यथा की स्...