मुजफ्फरपुर, जुलाई 10 -- बंदरा। प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी भवन में गुरुवार को गायघाट विधानसभा के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी अमित कुमार ने मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम की समीक्षा की। इस दौरान बेहतर कार्य करने वाले पांच बीएलओ को प्रशस्ति पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया। वहीं, कार्य में लापरवाही पर नौ बीएलओ का वेतन बंद करने का बीडीओ को निर्देश दिया गया। इस दौरान एसडीओ ने बीएलओ को कई दिशा-निर्देश दिये। इस मौके पर बीडीओ आमना वसी, सीओ अंकुर राय, बीएलओ, पर्यवेक्षक मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...