मुजफ्फरपुर, जनवरी 15 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। एसएसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने मंगलवार की देर रात कुढ़नी और तुर्की थाने का औचक निरीक्षण किया। इसमें कांडों की समीक्षा के दौरान कुढ़नी थाने के दारोगा जितेंद्र कुमार को एसएसपी ने निलंबित कर दिया। एसएसपी ने कांड लंबित रखने और कोर्ट में अंतिम प्रपत्र दाखिल नहीं करने के मामले में दारोगा पर कार्रवाई की है। वहीं, लंबित कुर्की व वारंट के निष्पादन में कोताही पर कुढ़नी थानेदार पुनीत कुमार और तुर्की थानेदार संदीप कुमार से एसएसपी ने निलंबन के विरुद्ध स्पष्टीकरण की मांग की है। पहले निरीक्षण में कड़ी कार्रवाई से एसएसपी ने जिला पुलिस के निचले स्तर के अधिकारियों को सख्त रुख का संदेश दिया है। एसएसपी ने पद संभालते ही जिले में कानून व्यवस्था और थानों की कार्यप्रणाली का जायजा लेना शुरू कर दिया है। निर...