गोपालगंज, जुलाई 13 -- मांझागढ़ । एक संवाददाता प्रखंड में विशेष गहन मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य में रुचि नहीं लेने को लेकर सीएचसी मांझा की छह आशा कर्मियों से स्पष्टीकरण की मांग की गई है। एमओआईसी डॉ. तारिक अनवर ने बताया कि प्रखंड में विशेष गहन मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य हो रहा है। जिसमें बीएलओ के साथ आशा कर्मियों को सहयोग के रूप में उनके पोषक क्षेत्रों में लगाया गया है। लेकिन ,बार -बार सूचना के देने बाद भी अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने पर धोबवलिया की आशा कर्मी रीना देवी, छितौली की शाहजहां खातुन, बहोरा टोला की अंजु देवी,भोजपुरवा की सुजावती देवी,शेख पुरदील टोला की मंजू देवी सहित छह से स्पष्टीकरण की मांग की गई है। 24 घंटे के अंदर संतोषजनक जवाब नहीं देने पर विभागीय कार्रवाई की अनुशंसा की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...