बेगुसराय, अगस्त 14 -- बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। कार्य में लापरवाही, अनुशासनहीनता व स्वेच्छाधारिता बरतने के आरोप में बेगूसराय के बलिया अंचल के पुलिस निरीक्षक मुस्तफा कमाल कैसर व खगड़िया जिले के अलौली थाना के तत्कालीन थानाध्यक्ष समरेन्द्र कुमार को डीआईजी आशीष भारती ने विभागीय कार्यवाही शुरू की है। बेगूसराय प्रक्षेत्र के डीआईजी ने बताया कि वाट्सअप पर शिकायत मिली थी कि जालसाजी व फर्जीवाड़ा से संबंधित साहेबपुरकमाल थाना के एक मामला में अनुसंधानकर्ता द्वारा न्यायालय में आरोप -पत्र समर्पित नहीं किया जा रहा है। उसी शिकायत पर कांड के अनुसंधानकर्ता पुलिस निरीक्षक मुस्तफा कमाल कैसर के समक्ष ही कांड की समीक्षा की गयी। समीक्षा में पाया गया कि अनुसंधानकर्ता के द्वारा इस कांड के अनुसंधान में घोर लापरवाही बरती गयी। इसके अलावा उसके पास साइबर अपराध से संबंधि...