दुमका, सितम्बर 25 -- रामगढ़, प्रतिनिधि। प्रखंड सभागार में बुधवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी सह प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी कमलेंद्र कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में जनवितरण प्रणाली विक्रेताओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान बीडीओ ने सभी विक्रेताओं को दुर्गा पूजा के पूर्व सोना-सोबरन योजना के तहत वितरण किए जाने वाले धोती, साड़ी/लुंगी का शत् प्रतिशत वितरण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि रामगढ़ प्रखंड कपडा एवं खाद्यान्न वितरण में काफी पीछे है। पर्व, त्योहार को देखते हुए सभी विक्रेता सामग्रियों का वितरण अविलंब करें। कहा कार्य में लापरवाही किसी भी परिस्थिति में स्वीकार नहीं होगी। इस दौरान विक्रेताओं ने भी अपनी समस्याओं से बीडीओ को अवगत कराते हुए लंबित कमीशन का भुगतान जल्द कराने का अनुरोध किया। मौके पर प्रखंड भर से आए जनवितर...