भागलपुर, जुलाई 6 -- प्रखंड के ट्रायसम भवन में शनिवार को विशेष गहन मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य को लेकर अहम बैठक हुई। बताया गया कि बीएलओ द्वारा पुनरीक्षण कार्य का रिपोर्ट विभाग के पोर्टल पर आने वाली समस्या को सुनने के बाद स्कूलों के कंप्यूटर ऑपरेटरओं/शिक्षकों को इस कार्य में जोड़ा है। ताकि कार्य में तेजी आए। अधिकारी द्वारा क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधि और सभी राजनीतिक पार्टी के बीएलओ से पुनरीक्षण कार्य में अपेक्षित सहयोग करने को भी कहा गया। वहीं बीडीओ सत्यनारायण पंडित ने कहा कि पुनरीक्षण कार्य में लापरवाह, शिथिल और कार्य को बाधित करने वाले बीएलओ समेत अन्य कर्मियों पर विधिसम्मत कार्रवाई होगी। बीडीओ ने पुनरीक्षण कार्य में तेजी लाने को कहा। वहीं सीओ लवकुश कुमार ने सेविका, आशा कार्यकर्ता, डीलर, पीआरएस, टोला सेवक, विकास मित्र व जीविका दीदी आदि के स...