फिरोजाबाद, सितम्बर 9 -- सिरसागंज तहसील सभागार में सोमवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया। डीएम और एसएसपी ने बारी-बारी से फरियादियों की शिकायतें सुनीं। 48 शिकायतों में से पांच का मौके पर ही निस्तारित कर दिया, जबकि बाकी का संबंधित अधिकारियों को समयबद्धता से निस्तारित करने के निर्देश दिए। प्रेमचंद नामक फरियाद ने शिकायत की, कि पुश्तैनी जमीन पर कुछ दबंगों ने कब्जा कर लिया है। डीएम रमेश रंजन ने तहसीलदार और थाना प्रभारी की संयुक्त टीम भेजकर निस्तारित करने के निर्देश दिए। वीरई जहानाबाद निवासी सुनील कुमार ने शिकायत की कि उसका परिवार कच्चे मकान में रहता है। अत्यधिक बारिश के कारण मकान ध्वस्त हो गया है। डीएम ने एसडीएम और बीडीओ की संयुक्त टीम गठित कर जांच कर उनकी वास्तविक स्थिति से अवगत होकर मदद दिलाने का आश्वासन दिया। उषा देवी ने शिकायत की कि मा...