हाजीपुर, मई 20 -- हाजीपुर। हिंदुस्तान प्रतिनिधि कार्य में लापरवाही एवं सही समय पर मामले का निष्पादन नहीं करने के मामले में पुलिस महानिरीक्षक ने हाजीपुर टाउन थाना के पुलिस निरीक्षक शाहिद हुसैन को निलंबित कर दिया गया है। इसकी जानकारी मंगलवार को पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय से प्रेस विज्ञप्ति जारी दी गई। जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार पुलिस निरीक्षक शाहिद हुसैन के द्वारा माह अप्रैल 2025 के दौरान मात्र 26 कांड में समीक्षात्मक टिप्पणी निर्गत की गई है। इनके पदस्थापन काल में नगर थाना हाजीपुर में लंबित और विशेष प्रतिवेदित कांडों की संख्या में वृद्धि हुई है। जो बिहार पुलिस मुख्यालय एवं इस कार्यालय से दिए गए निर्दोषों का उल्लंघन है। इस लापरवाही के लिए उनसे स्पष्टीकरण की मांग की गई थी। परंतु उनके द्वारा अपना स्पष्टीकरण अबतक समर्पित नहीं किया गया है, ज...