नोएडा, नवम्बर 24 -- नोएडा, संवाददाता। निर्वाचक नामावली विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्य में बीएलओ बने परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों की मुश्किलें लगातार बढ़ रही हैं। एफआईआर दर्ज कराने के साथ कार्य में लापरवाही बरतने पर 95 शिक्षक-शिक्षिकाओं को बीएसए ने प्रतिकूल प्रविष्टि प्रदान की है। चुनाव आयोग के निर्देश पर प्रदेश में मतदाता सूची को दुरुस्त करने का कार्य किया जा रहा है। जिले के परिषदीय स्कूलों में पढ़ाने वाले 1200 से अधिक शिक्षक-शिक्षिकाएं इस कार्य में बतौर बीएलओ जुटे हुए हैं। यह कार्य चार दिसंबर तक पूरा करना है। इस दौरान बीएलओ मतदाताओं के घर-घर जाकर फार्म वितरण कर रहे हैं और उन्हें भरवाकर ऑनलाइन अपलोड करा रहे हैं। दो दिन पहले जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पंवार को निर्वाचन कार्यालय से मिली प्रगति रिपोर्ट के आधार पर पता चला कि 95...