पाकुड़, मार्च 2 -- लिट्टीपाड़ा, एक संवाददाता। प्रखंड के सभागार में सभी कर्मियों के साथ उप विकास आयुक्त महेश कुमार संथालिया की अध्यक्षता में मनरेगा व अबुआ आवास योजनाओं को लेकर समीक्षा की गई। इस दौरान अबुआ आवास योजना सहित मनरेगा से संचालित सभी बिरसा हरित ग्राम योजनाओं में सीपीटी, जलकुंड एवं नाडेप निर्माण कराने का आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। साथ ही वैसे बिरसा सिंचाई कूप निर्माण मे जोड़ाई कार्य चल रहा है, उन सभी कूपों मे जल्द से जल्द पीएनबी से 50,000 रुपये राशि का भुगतान लाभुक के खाता में करना है। 81 से 99 दिन काम कर चुके मजदूरों को कार्य आवंटित करके 100 दिन पूरा करने का निर्देश सभी रोजगार सेवक को दिया गया। कई पंचायतों में प्रति ग्राम कार्यरत योजनाओं में खराब प्रदर्शन करने वाले रोजगार सेवक एवं पंचायत सचिव को एक सप्ताह के अंदर प्रगति करने का सख्त...