चंदौली, जुलाई 22 -- चंदौली। जिलाधिकारी चन्द्र मोहन गर्ग की अध्यक्षता कलेक्क्ट्रेट सभागार में सोमवार को अधिकारियों की बैठक हुई। इसमें सीएम डैश बोर्ड एवं 50 लाख से अधिक लागत की परियोजनाओं की समीक्षा की गई। इस दौरान सीएम डैश बोर्ड पर कई विभागों की खराब रैकिंग मिलने पर डीएम ने नाराजगी प्रकट किया। चेताया कि खराब रैकिंग दर्शाने वाले विभागध्यक्ष पर कार्रवाई तय होगी। उन्होंने विद्युत एक्सईएन को सख्त आदेश दिया और कहा कि शासन से निर्धारित समय से ट्रान्सफार्मर बदलवाना सुनिश्चित करें। बेवजह ट्रिपिंग की शिकायत काफी मिल रही है। इसमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने पीएम सूर्य घर, आवास योजना ग्रामीण, भवन निर्माण, जल जीवन मिशन, हर घर नल, फैमिली आईडी, स्वच्छ भारत मिशन, ऑपरेशन कायाकल्प, नई सड़कों का निर्माण एवं मरम्मत आदि 50 लाख से ज्यादा की परिय...