हल्द्वानी, जुलाई 23 -- हल्द्वानी। उत्तराखंड वन विभाग ने कार्य में दक्षता लाने को वानिकी प्रशिक्षण केन्द्र में आयोजित 15 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आज समापन हो गया। एफटीआई के उपनिदेशक सूरज तिवारी ने बताया कि 27 कनिष्क सहायकों को तकनीकी व प्रशासनिक रूप से सहायक बनाने के लिए यह प्रशिक्षण दिया गया। विभागीय कार्यप्रणाली को समझाने के लिए बावन डांट, कॉर्बेट फॉल, कॉर्बेट म्यूजियम आदि जगह का भ्रमण भी कराया गया। बाद में प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...