जहानाबाद, जनवरी 8 -- मंडई बियर परियोजना का जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव ने किया निरीक्षण रैयतों को शीघ्र मुआवजा भुगतान का भी दिया गया निर्देश जहानाबाद, हिंदुस्तान प्रतिनिधि। जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव संतोष कुमार मल्ल ने गुरुवार को जिले का दौरा कर मंडई वियर परियोजना के कार्य की प्रगति की समीक्षा की। प्रभारी डीएम अनिल कुमार सिन्हा ने प्रधान सचिव को मंडई वियर परियोजना के कार्य की प्रगति के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि अब तक कुल 249 रैयतों को कुल 118655789 रुपया का भुगतान किया गया है। प्रधान सचिव ने निर्देश दिया कि जिन रैयतों के भूमि की कागजी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है, उन्हें शीघ्र मुआवजा भुगतान की कार्रवाई करें। साथ ही आगले बैठक मे स्ट्रक्चर वार प्रतिवेदन अलग-अलग तैयार कर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। मंडई वियर परियोजना में ...