सहरसा, अप्रैल 23 -- सहरसा, नगर संवाददाता ।जिलाधिकारी वैभव चौधरी,आईएएस की अध्यक्षता में संभावित बाढ़ सुखाड़ से संबंधित बैठक उनके कार्यालय वेश्म में आहूत की गई। संभावित बाढ़ सुखाड़ की समीक्षा की गई। जिले में चापाकल मरम्मती का कार्य 1971किया जाना है उसके विरुद्ध 255 चापाकल का मरम्मती किया गया है। संबंधित अभियंता से कार्य में उदासीनता के कारण स्पष्टीकरण पृच्छा किया गया और निर्देशित किया गया की मरम्मती दल की संख्या बढ़ाते हुए 30 अप्रैल तक मरम्मती का कार्य पूर्ण कर ली जाए।पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया गया चापाकल मरम्मती में कार्यरत दल का नाम एवं मोबाइल नंबर आपदा शाखा को उपलब्ध कराई जाए। कोसी के चारों तटबंध निर्मली,सुपौल,चंद्रयान,कोपरिया कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया गया कि चालू कार्य को 30 अप्रैल तक पूर्ण करने का निर्देश दिया...