हाथरस, जुलाई 24 -- हाथरस। बुधवार को कार्य बहिष्कार के चलते चार घंटे तक रोडवेज बसों का संचालन बाधित रहा। इससे डिपो को पांच लाख रुपये का नुकसान उठाना पड़ा। वहीं मांगें पूरी होने के बाद जब बसें मार्ग पर गुजरी तो नियत किलामीटर से कम चली। इस कारण डिपो की आय प्रभावित हुई है। अब डिपो के अधिकारी इनकम को बढ़ाने पर मंथन कर रहे हैं। घाटे को कैसे पूरा किया जाए। माह का अंत चल रहा है। हाथरस डिपो की एक लोकल रूट पर संचालित होने वाली दस से बारह हजार रुपये की आय लेकर आती है। लंबे रूटों पर चलने वाली बसें दूसरे दिन डिपो में आती है। बुधवार को कार्य बहिष्कार के चलते लोकल व लंबे रूटों पर चालीस बसों का संचालन नहीं हुआ। इससे डिपो को करीब पांच लाख रुपये का नुकसान हुआ। डिपो के अधिकारियों की मानें तो सुबह आठ बजे से दोपहर बारह बजे तक यात्री अधिक निकलते हैं। इस दौरान ...